एक्शन से भरपूर होगी 2.0 , अक्षय बनेंगे खतरनाक विलेन
- kk
- Nov 1, 2017
- 2 min read
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत के साथ सिल्वर स्क्रीन पर टकराने के लिये अपनी आवाज बदल दी है। दक्षिण भारतीय फिल्मकार शंकर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल 2.0 बना रहे हैं। फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका है। शंकर चाहते थे, कि फिल्म में खलनायक का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार तमिल और तेलुगु के वर्ज़न में ऐसी आवाज़ निकालें, जो अब तक किसी ने नहीं सुनी। साल 2018 की शुरुआत सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ होने वाली है।

शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 या कह लें रोबोट 2 धमाका करने को बिल्कुल तैयार है। यह फिल्म 3डी में बनी है.. लिहाजा, रोमांचक बनाने के लिए भरपूर एक्शन सीन्स डाले गये हैं। फिल्म में अक्षय का लुक तो आपने देखा ही है। फिल्म के विलेन डॉक्टर रिचर्ड बने अक्षय को थोड़ा थोड़ा कौवे जैसा लुक दिया गया है। अब वह एलियन बने हैं या कोई गलत एक्सपेरिंमेंट का शिकार। यह अभी बाहर नहीं आया है। खास बात है कि अक्षय कुमार का ना सिर्फ लुक बदला गया है। बल्कि फिल्म में अक्षय कुमार की आवाज भी बदल दी गई है।

फिल्म के हिंदी वर्जन में भी अक्षय की आवाज को काफी टेक्नोलॉजी की मदद से काफी बदला गया है। वहीं, तमिल- तेलुगु में डब किया गया है। ऑस्कर विनर साउंड डिजानकर रसूल पुकुट्टी ने कहा, अभी हम आवाज पर काम कर रहे हैं। हफ्तों से कोशिश चल रही है। लेकिन अभी तक हमें ऐसी परफेक्ट पिच नहीं मिली है। जो अक्षय के लिए परफेक्ट सुनाई दे। जल्द ही आवाज फाइनल किया गया जाएगा। अक्षय कुमार बने विलेन इस फिल्म में विलेन बनने को लेकर अक्षय कुमार बेहद उत्साहित हैं। फिल्म में रजनीकांत के साथ अक्षय काफी एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे।

コメント